बॉलीवुड को अगर एक सपनो की नगरी कहा जाए तो ये ग़लत नही है क्यों कि हर कोई अपने सपने ले कर मुंबई जाता है और ऐक्टर बना चाहता है लेकिन उनमे से सिर कुछ लोग ही उसमें काम कर पाते है ,ऐसे ही आज एक ऐसे ऐक्टर के बारे में हम आप को बताने जा रहे है जो कि सिर्फ़ बॉलीवुड में काम ही नही किया वह का एक सब से बड़ा सुपरस्टार बना जी हां वह कोई और नही किंग खान यानी शाहरुख़ खान जिन्हें romance king भी कहा जाता है जो लड़कियों के दिलो पे राज करते है ,
शाहरुख़ का जन्म दिल्ली में हुआ था उनके पिता मीर ताज मोहमद था जो की पाकिस्तान पेशावर के थे ,वह एक फ़्रीडम फ़ाइटर थे शाहरुख़ की पढ़ाई सेंट कोलंबस से हुआ था 12th के बाद वह दिल्ली के हंस राज कॉलेज आगे की पढ़ाई की .किंग खान अपने माँ के बहुत क़रीब थे उन्हें ऐक्टिंग का शोक तब हुआ जब उन्होंने बेरी जॉन की थियटर देखने लागे जहाँ कई बड़े बड़े ऐक्टर वह आए करते थे धीरे धीरे उनका भी मन करने लगा ऐक्टिंग करने का ,उनके पिता बहुत काम उम्र में उन्हें छोड़ कर चले गये उनके पिता एक बात हमेंसा कहते थे की जो कुछ नही करता वह कमाल करता था .. उसके कुछ दिन बाद उनकी माता भी निधन हो गया ,उसके बाद उन्होंने फ़ेसला लिया की मै एक साल के लिए मुंबई जाओगा और एक साल में काम करूँगा और फिर वापस आ जाओ गा उसके बाद उन्हें एक मूवी मै ब्रेक मिला और वह से उनका सफ़र सरूँ हो गया और दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते रहे और एक टाइम ऐसा आया की वह दुनिया के दूसरे सब से आमिर ऐक्टर बना गये ...उनकी पत्नी का नाम गौरी खान और उनके तीन बच्चे है
वह कहा जाता है ना मेहनत इतनी करो की सफलता शोर मचा दे...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें