आज इस नाम को हर कोई जानता है रितेश अग्रवाल इन्होने सब से काम उम्र में वह काम कर के दिखा दिया जो हर कोई नही कर पाता ..इन्होंने सब से बड़ा होटेल चैन खोल दिया जिसका नाम Oyo Room है कभी कभी लोगों को दिमाग किसी भी चीज़ को देख कर आ जाता है ऐसे ही रितेश को एक दिन Tv देखते टाइम आ गया वह Tv के रिमोट से Channel change कर रहे थे की अचनाक उनके दिमाग में Hospitality में कुछ करने का idea आया ..
रितेश का जन्म 1993 उडीसा में हुआ था वह एक साधरन परिवार में हुआ था रितेश जब कॉलेज में थे तभी उनके मन में आ गया business करने का और एक दिन वह एक होटेल में गये और वह से उनको एक idea आया और वह उसी टाइम decide कर लिए की वह पढ़ाई छोड़ने का और 2012 में उन्होंने ओरवल नाम की कम्पनी स्टार्ट किया और 2013में उसका नाम change कर के Oyo Room रखा ।उसके कुछ साल बाद चाईनीज कम्पनी ने 700 करोड़ निवेश किया .. आज दुनिया में कई देशों में Oyo का चैन है ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें