जैक मा कभी एक घूमने फिरने वाले गाइड थे और अपनी मेहनत से आज एक बहुत बड़ी Company के मालिक है लेकिन जैक मा ने बहुत मुस्किलो का सामना किया है , जैक पढ़ाई में अच्छे नही थे वह कई बार फेल हुए है वह किसी तरह Graduation किया और उसके बाद वह कई जगाह नौकारी के इंटर्व्यू दिया लेकिन वह हर जगह से रिजेक्ट हुए यह तक जब KFC चाइना में अपने Branch खोल रहा था तब वह पे भी वह रिजेक्ट हो गए यह तक वह पे गये सब लोगों का Selection हो गया सिर्फ़ इनको छोड़ कर ..
पहली बार उन्होंने इंटेरंट के बारे में जाना जब उन्होंने एक नाम सर्च किया Bear और लेकिन इन्होंने देखा की उनके देश को छोड़ कई देश की जानकारी आयी तब उन्होंने सोचा की इंटरनेट एक अच्छा चीज़ है ,
उसके बाद उन्होंने ने एक Ugly.com नाम की एक Website स्टार्ट किया और उन्होंने देखा की कुछ ही घंटे में बहुत से ईमेल आने लगे .
1995 में वह अपने दोस्त और अपनी पत्नी के साथ एक और Website स्टार्ट किया और जिसे उन्होंने 80000 डॉलर का Profit पाया लेकिन पैसे ना होने के करना कुछ दिन बाद इसको बंद करना पड़ा उसके बाद वह कुछ दिन जॉब किया ,उसके कुछ दिन बाद वह Company में Resign दे कर वापस अपने घर चले आए और 1999 में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ 60000 डॉलर लगा कर इस Company को स्टार्ट किया इसके कुछ ही दिन बाद इन्हें दो बड़े Investor मिल गए और उसके बाद Alibaba कभी पीछे नही देखा ।
आज जैक माँ चीन के सबसे आमिर व्यक्ति है और दुनिया में अमीरों की सूची में इनका भी नाम है 25 Billion के मालिक है ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें