फ़ॉलोअर

शनिवार, 8 अगस्त 2020

Motivational story of akshay kumar ...

 अक्षय कुमार वह नाम है जो आज हर किसी की जबन पे रहता है ,अक्षय का पूरा नाम तो वैसे तो हरी ओम् भाटिया है ,अक्षय नाम तो फ़िल्मों में पड़ा इन्हें कोई खिलाड़ी कुमार कहता है तो कोई स्टंट्स किंग कहता है वैसे तो अक्षय बहुत  संघर्ष किए अपने लाइफ़ में ,हरीओम् से अक्षय का सफ़र यू ही तय किया वह कहा जाता है ना अर्श से फ़र्श ,


अक्षय को पढ़ाई का कोई सोक नही था लेकिन उनके पिता का कहना था बेटा उतना पढ़ा लो की किसी के सामने सर्मिंदा ना होना पड़ें अक्षय 12th करने के बाद अपने पिता जी से कहते है की मुझे सपोर्ट में इंटरेस्ट है उनके पिता कहते है ठीक है ,

कुछ दिन बाद अपने पिता जी से मार्शल आर्ट करने के लिए कहते है और उनके पिता मना जाते है और उनके पिता कुछ पैसे क़र्ज़ ले कर उन्हें   थाईलैंड के लिए भजे देते है उसके बाद बह वहाँ से ब्लैक बेल्ट हासिल कर के आ जाते है और ढाका में कुछ दिन होटेल में भी काम किया था ,कुछ दिन वह चूड़ी भी बेचते थे फिर एक फ़ोटो स्टूडियो में काम करे रहे थे की एक दिन उस स्टूडियो में गोविन्दा आए और बोले की तू हीरो बना तू चिकना है ,उसके बाद वह फ़ोटो सूट कराया और कुछ दिन बाद एक ad के लिए ऑफ़र आया और उसे उन्होने कर लिया और उसके उन्हें उस टाइम 20 हज़ार मिले और उसके बाद ही उनकी लाइफ़ टर्न कर गयी ।पहला ब्रेक उन्हें फ़िल्म सौगंध से मिला था आज वह 152 movie कर चुके है .

उनकी बीबी का नाम ट्विंकल खना है और दो बच्चे है ,

      इस लिया कहा जाता है कभी लाइफ़ मै हर नही मना चाहिए क्या पता कल आप का आज से अच्छा हो ।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 10 richest man in india ...

                                      भारत के टॉप 10 आमिर लोग .. 1. मुकेश अम्बानी दुनिया के Top 10 richest में से एक है  और भारत के सबसे  शक...