फ़ॉलोअर

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

Success story of young billionaire ..मार्क जुकरवर्ग

ऐसा शायद ही कोई होगा जो facebook के बारे में नही जानता होगा , facebook आज दुनिया का सब से बड़ा social site है इसके मालिक का नाम मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) है .. 


क्या आप को पता है मार्क का पूरा नाम क्या है आप को पता है ? मार्क एलियट जुकरबर्ग है. इनका जन्म 14 मई 1984 में हुआ था जन्म स्थान अमेरिका , Facebook को 4 फ़रवरी 2004 में start किया गया था ।
मात्र 12 साल की उम्र में chat प्रोग्राम बनया था जिसका यूज़ वह अपने घर के लोगों के साथ करते थे एक बार वह एक website बनाए और उसका उपयोग कॉलेज के डेटा को हैक करने के लिए किया और उसे वेब्सायट पे दो लड़कियों  का dp battle करते थे ।
कुछ समय बाद वह हॉर्वर्ड के server को हैक कर लिया उसके बाद वह server क्रेश हो गया और इसका इल्ज़ाम मार्क पे लगा गया ..कुछ टाइम बाद उनके दो मित्र ने कहा की क्यों ना एक सोशल साइट बनाया जाए तब जुकरवर्ग ने The facebook com बनाया ।


और उसके कुछ समय के बाद Facebook.com हुआ ।और उसके लम्बे समय से चल रही प्प्रेमिका से साल 2012 में शादी कर ली priscilla chan से ..
Mark Zuckerberg दुनिया के सब से young billionaire है   
   
 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Top 10 richest man in india ...

                                      भारत के टॉप 10 आमिर लोग .. 1. मुकेश अम्बानी दुनिया के Top 10 richest में से एक है  और भारत के सबसे  शक...